2006 की ACC कप के दौरान नेपाल ने इतिहास रचा था जब उन्होंने एक
अधिकारिक मैच में म्यांमार को सिर्फ दो गेंद खेलकर ही हरा दिया था। म्यांमार
ने उनके सामने जीत के लिए सिर्फ 10 रनों का लक्ष्य रखा था।
उस समय नेपाल की टीम काफी मजबूत
मानी जाती थी और अफ़ग़ानिस्तान से भी
बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी। वहीँ म्यांमार के पास
क्रिकेट के कोई अनुभव नही था। क्रिकेट जगत में म्यांमार का नाम 2004
में पहली बार सुना गया था और 2006 में वो पहली बार
किसी टूर्नामेंट में उतरे थे।
उस समय नेपाल डिवीज़न 3 में थी और अभी
काफी मजबूत मानी जाने वाली अफ़ग़ानिस्तान
की टीम उनसे कहीं नीचे
डिवीज़न 5 में थी। म्यांमार को उस टूर्नामेंट में हांगकांग ने
भी बुरी तरह हराया था। हांगकांग के 442 के जवाब में म्यांमार
20 रन ही बना सकी थी।.
Source www.digvijayrtf.blogspot.com
नेपाल के साथ हुए मैच में म्यांमार को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला।
पहली ही गेंद पर उनका विकेट गिरा। दुसरे ओवर की
समाप्ति के बाद म्यांमार का स्कोर 4/4 हो गया था। 21 गेंदों की
लम्बी साझेदारी के बाद फिर से विकेटों के गिरने का सिलिसिला शुरू
हुआ। तीन गेंदों के अन्दर दो विकेट गिर गए। 12.1 ओवर में म्यांमार
की पूरी टीम 10 रन बनाकर आउट हो गई।
नेपाल की तरफ से महबूब आलम ने 7 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करनें उतरी नेपाल की
टीम ने पहले दो गेंदों पर 3-3 रन लिए। उसके बाद गेंदबाज अये मिन थान ने
दो गेंदें वाइड फेंकी। उन्होंने तीसरी गेंद भी
वाइड ही फेंकी जिसे विकेटकीपर पकड़
नही सके और बल्लेबाजों ने रन लेकर नेपाल को सिर्फ 2 गेंदों में
जीत दिलवा दी।
इस जीत के साथ ही नेपाल ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया
जिसका टूटना शायद असंभव है।
www.fb.com/chintu.dvs
veer (DIGVIJAY)
rajput tiger force (by----VEER
Thursday, November 19, 2015
रोचक पोस्ट
Thursday, October 20, 2011
सुर्येवंसी राजपूतो की वंशावली
ब्रह्मा जी के 1 पुत्रों में से 1 दक्ष थे . दक्ष का विवाह आस्किनी से हुआ जिनके चार पुत्रियाँ दिति,अदिति,दनु और द्याणु थे. इनकी शादी कश्यप से हुई . एन के मनु और यम हुए . मनु ने अ योद्य नगरी बसी . इनके एश्वक पुत्र, और एला पुत्रिहुए. एला का विवाह अत्री ऋषी के पुत्र सोम से हुआ जेस्से चन्द्र वंस चला . एश्वकू की 33 वें पीडी रजा हरीश चंदर, 41 विन में रजा सगर, 61 वि पीडी में रजा रघु , 62 में अज , 63 में रजा दशरथ, 64 में रजा श्री रामचंदर जी 65 में लव कुश . कुश से कुशवाहा (कुछ्वाहा) वंस चला. और कुछ्वाहा की 207वि पीडी में "महाराजा राव शेखा जि अमरसर "का जन्म 14 सितम्बर 1433 मे हुआ जिनसे """शेखावत""" वंस के उत्पति हुई
.
क्षत्रिये दिग्विजय
सिंह
शेखावत
9813465751;
Tuesday, May 24, 2011
information for RAJPUTS
शेखावत--
गोत्र्र - मानव, वृक्ष - वट
सूत्र - गोविल ग्रहम, घोड़ी - उच्चेस्वा
वेद - सामवेद, शाखा- मध्यादिनी
धनुस - सारंग, इस्ट देव - गोपीनाथ जी
प्रवर - गोतम ,बर्हस्पति , वसिस्ट| पक्षी - कबूतर
कुल देव - भगवान रामचन्द्र जी, नदी - सरयू
क्षत्र - स्वेत, इस्ट देवी - जिण माता
वंस - सूर्य वंस निसान - केशरिया
कुलदेवी - श्री ज़मवायमाता, गायत्री - ब्रहम यग्योपवी
नगाड़ा - यामुनापर्साद, पुरोहित - खाथडिया (पारीक)
BY ---
राजपूत दिग्विजय
सिंह
शेखावत (VEER)
शेखावत (VEER)
Monday, May 23, 2011
RAJPUT TIGER FORCE
राजपूत टाईगर फोरस
अध्यक्ष ----- दिग्विजय सिंह शेखावत
9813465751 9992990693
उपअध्यक्ष ----- सतेंदर सिंह राठौर
9992706928
राजपुरोहित और सलहाकार ----- चेतन पारिक 8059626573
इस फोरस का निर्माण राजपूतो के उठान के लिए सन २००८ में किया गया .
Subscribe to:
Posts (Atom)